26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती भीड़ को लेकर आज खुलेगी कटिहार से छह स्पेशल ट्रेन

एनएफ रेलवे से 10 ट्रेन होगी परिचालित

कटिहार. छठ पर्व के समाप्ति के बाद रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 नवंबर को कटिहार रेलवे स्टेशन से छह स्पेशल ट्रेन सहित एनएफ से 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को ट्रेन संख्या 05744 कटिहार-छपरा स्पेशल ट्रेन कटिहार से 16:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:20 बजे छपरा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05738 कटिहार-गोमती नगर स्पेशल कटिहार से 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा स्पेशल ट्रेन कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07540 कटिहार-मनिहारी स्पेशल ट्रेन कटिहार से 20:30 बजे रवाना होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05741 गोमती नगर- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन गोमती नगर से 09:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05638 सिलचर-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन सिलचर से 13:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08:40 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08181 टाटानगर-कटिहार स्पेशल टाटानगर से 22:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:15 बजे कटिहार पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल पूर्णिया से 12.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल सिकंदराबाद से 16:35 बजे रवाना होगी और 14 नवंबर को 03:10 बजे अगरतला पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05798 जोगबनी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जोगबनी से 20:20 बजे रवाना होगी और 13 नवंबर को 13:40 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

प्लेटफार्म पर रहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

यात्रियों की सुविधा के लिए कटिहार स्टेशन पर व्यापक व्यवस्था की गयी है. आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य रेल पुलिस स्टेशनों पर सुरक्षा में तैनात थे. ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्थित और सुचारू बोर्डिंग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है. मुख्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की जगह और सीसीटीवी कैमरे के साथ प्रतीक्षा क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें