कटिहार. लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न होते ही वापसी को लेकर हजारों की संख्या में रेलयात्री कटिहार स्टेशन पहुंच रहे हैं. रविवार को भी तकरीबन सात से आठ हजार रेल यात्रियों ने अपना सफर कटिहार स्टेशन से शुरू कर दूसरे प्रदेश के लिए रवाना हुए. सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी, किशनगंज से ट्रेन पकड़ने को यात्री कटिहार पहुंचे. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टेंट लगाया गया है. उसमें बैठने की सुविधा एवं डिजिटल मॉनिटर लगाकर ट्रेन की टाइमिंग प्रसारित की जा रही थी. ट्रेनों की लगातार घोषणा की जा रही थी. रेल प्रशासन रहा सजग
रविवार को एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कालित प्लेटफॉर्म एवं अतिरिक्त शिविर का निरीक्षण करते दिखे. इस दौरान उन्होंने बताया कि तकरीबन प्रतिदिन 20 हजार यात्रियों के कटिहार रेलवे स्टेशन से सफर करने का संभावित अनुमान था. लेकिन इनकी संख्या आधे में सिमट गयी. रविवार को तकरीबन सात हजार यात्रियों ने अपनी सफर शुरू की.
कटिहार से चार व एनएफ से आठ ट्रेन हुई रवाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है