बारसोई. दीपावली, काली पूजा एवं महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दीक्षित श्वेतम कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से बारसोई नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक में दीपावली, काली पूजा एवं महाप्रभु छठ मनाने को लेकर चर्चा हुई. जिस पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार दिये. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि बारसोई के लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार मानते हैं. उन्होंने कहा कि बारसोई में छठ महापर्व पूरे प्रखंड में मनाया जाता है. छठ घाट में तथा रास्तों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. सभी उम्र वर्ग के लोग अपने घरों से छठ घाट के लिए जाते हैं. ऐसे में छठ जाने वाले सड़क पर बड़ी वाहन के चलने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. इसलिए छठ के दिन दोपहर से बड़ी वाहन के परिचालन पर रोक लगाना जरूरी है. छठ जाने वाले रास्ते में रोशनी की समुचित व्यवस्था हो इसके साथ ही सुरक्षा के लिए छठ घाट के अतिरिक्त जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किया जाय. लोगों ने क्षेत्र में लॉटरी एवं शराब पर भी रोक लगाने की मांग की. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने कहा कि सभी लोगों को अफवाह से बचने की जरूरत है. असामाजिक तत्व से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है. कहा है कि किसी भी प्रकार की सूचना अथवा सहायता के लिए सीधे संपर्क करें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल के विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष, भाजपा नेता वरुण कुमार झा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, जदयू नेता मनोज कुमार साह, रोशन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है