बारसोई. गांववालों से बहला फुसला कर 60 लाख रुपये गबन मामले को लेकर मंगलवार को बारसोई अनुमंडल कार्यालय परिसर में पीड़ित गांववालों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व महिला नेत्री जूही महबूबा, एकसल्ला के मुखिया प्रत्याशी जमील अख्तर, राजद के विमल रविदास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बारसोई एवं आबादपुर थाना अंतर्गत ग्राम ढट्ठा व धूमटोला के निवासी प्यारी खातून 25 वर्ष तथा उसके पति सनोवर आलम 30 वर्ष द्वारा बहला फुसलाकर गांव के ही अनपढ़ महिलाओं से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड, फोटो व अंगूठा का निशान ले लिया. इधर, गांव वाले अक्सर उसे लोन की राशि दिलाने की मांग करते रहें. परंतु अन्य कागजी प्रक्रिया के बात कह कर बीच-बीच में भी कई बार अंगूठा का निशान लेता रहा. आरोपियों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही तुम लोगों को लोन की राशि मिल जायेगी. इस तरह कई महीने बीत गए और अचानक बंधन बैंक शाखा मल्लिकपुर थाना आजमनगर एवं भारत फाइनेंस शाखा बारसोई के अधिकारियों के द्वारा लोन उगाही के लिए नोटिस दी जाने लगी तथा जल्द से जल्द लोन भुगतान करने को कहा गया. गांव वालों ने कहा कि हमने तो लोन लिया ही नहीं है परंतु उनके द्वारा सारे डॉक्यूमेंट एवं अंगूठे के निशान दिखाये गये. इसके बाद गांव वाले सारा माजरा समझ गए और प्यारी खातून एवं सनोवर आलम द्वारा ठगे जाने को लेकर महिला नेत्री जूही महबूबा एवं एकसल्ला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जमील अख्तर से इसकी शिकायत की. जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में जब आरोपी एवं बैंक कर्मी से बात की तो उनलोगों ने सभी ऋणधारक के घरों की कुर्की जब्ती करवाने की धमकी दी. जिसके बाद सब आक्रोशित हो कर प्रदर्शन किया तथा अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ितों को न्याय एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. सबों ने उक्त बैंक एवं फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है, पीड़ितों में मुख्य रूप से अर्चना दवी, सीता देवी, रुक्मणि देवी, खुशबू देवी, रोशन आरा, सितारा खातून, सहेबी आदि शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है