कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में विभिन्न ग्रामीण आवास योजनाओं एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने विभिन्न ग्रामीण आवास योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बारे में क्रमवार तरीके से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर गहन समीक्षा की. साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवासों को माह सितंबर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं दो अक्तूबर, 2024 को गांधी जयंती व जिला स्थापना दिवस के अवसर पर लाभुकों का गृह प्रवेश कराएं. साथ ही सभी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी ने अवगत कराया कि पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं यथा पंचायत सरकार भवन निर्माण, स्ट्रीट सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण गली- नाली पक्कीकरण योजना, जल-जीवन हरियाली योजना, टाइड एवं अनटाइड योजना अन्तर्गत विभिन्न संचालित योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्मित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, 15 वीं एवं छठी वित्तीय आयोग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक एवं जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है