15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक पॉइंट पर गोलीबारी घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज

शनिवार की देर रात अपराधियों ने की थी गोलीबाड़ी

कटिहार. रैक पॉइंट पर शनिवार की देर रात हुई गोलीबारी घटना को लेकर रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना को लेकर रैक पॉइंट कर्मी की शिकायत पर कटिहार रेल थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर रेल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. रैक पॉइंट में सुरक्षा को लेकर एक आरपीएफ की तैनाती है. बावजूद अपराधी रैक पॉइंट में घुसे और ताबतोड़ फायरिंग कर दहशता फैला दिया. सूचना मिलते ही ड्यूटी में तैनात आरपीएफ स्थानीय कर्मी एवं मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े. यह देखकर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप, आरपीएफ ईस्ट कार्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार सहित आरपीएफ अधिकारी व बल एवं रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खान, जीआरपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच में जुट गये. कर्मी की शिकायत पर कांड दर्ज घटना को लेकर स्थानीय कर्मी रमाशंकर सिंह की शिकायत पर कटिहार रेल थाना में अज्ञात अपराधियों की विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. रेल थाना पुलिस घटनास्थल एवं आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. क्या था मामला कुछ अपराधी शनिवार को हथियार के साथ रैक पॉइंट पहुंचे. व्यवसायी भकलू यादव को ढूंढने लगे. भकलू नहीं मिला तो अपराधी माल गोदाम मैनेजर सुबोध राय पर पिस्तौल तान दी. जब लोगों ने बीच बचाव किया तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. इसमें एक गोली कार्यालय के दीवार पर भी लगी थी. कहते हैं रेल थानाध्यक्ष घटना को लेकर रैक पॉइंट कर्मी की शिकायत पर रेल थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना में आरोपियों के चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. अलाउद्दीन खान, रेल थानाध्यक्ष कहते हैं आरपीएफ अधिकारी रैक पॉइंट की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की तैनाती है. क्षेत्र बड़ा रहने के कारण ड्यूटी में थोड़ी सी कठिनाई आती है. क्योंकि एक जवान पर पूरे यार्ड की जिम्मेवारी रहती है. गोलीकांड की सूचना पर वहां तैनात आरपीएफ को देखते ही सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. रैक पॉइंट पर अतिरिक्त आरपीएफ बल की तैनाती को लेकर वरीय पदाधिकारी को पत्रांक किया गया है. मिथिलेश कुमार, आरपीएफ अवर निरीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें