फलका. जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव स्थित काली मंदिर समीप फलका पुलिस ने छापेमारी कर 61.39 ग्राम स्मैक व नौ हजार सात सौ चालीस रुपये के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया की विशेष छापेमारी के क्रम में मोरसंडा चौक पहुंचे तो सूचना मिली कि मोरसंडा काली मंदिर समीप कुछ युवक हमेशा स्मैक का सेवन एवं क्रय-विक्रय करता रहता है,जो अभी भी वहीं बैठा हुआ है. सूचना पर दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक पुराना मकान में कुछ लोगों की आवाज आ रही थी. दलबल के सहयोग से मकान का घेराबंदी कर छापेमारी किये तो देखा की पांच युवक बैठा हुआ था और सिगरेट का कश लगा रहा था जिसकी गंध आ रही थी .सभी युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे.जिसे बल के सहयोग से पकड़ा और पूछताछ किया गया. पकड़ाये युवक ने अपना नाम राकेश कुमार यादव गोपालपट्टी निवासी,मो. आजम,गुलशन कुमार मंडल, ट्विंकल कुमार दास,अमन कुमार चारों मोरसंडा निवासी बताया. सूचना पर दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा डिजिटल तराजू लेकर पहुंचे,जिनके समक्ष सभी आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे सभी बैठकर स्मैक का सेवन कर रहे थे और स्मैक का बिक्री भी करते हैं. जिसके बाद सभी आरोपी के तलाशी के क्रम में राकेश यादव के पास 13.92 ग्राम स्मैक व 7470 रुपया, मो. आजम के पास एक मोबाइल फोन व 9.75 ग्राम स्मैक, गुलशन कुमार के पास एक मोबाइल फोन,9.77 ग्राम स्मैक एवं 2270 रुपया,ट्विंकल कुमार दास के पास 17.55 ग्राम स्मैक, अमन कुमार के पास 10.40 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के सभी अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है