अमदाबाद. प्रखंड में दिनों दिन बाढ़ की स्थिति भयावाह होती जा रही है. बाढ़ पीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन से लेकर शुद्ध पेयजल सहित शौचालय की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. दुर्गापुर पंचायत के बालमुकुंद टोला, राम अवतार कॉलोनी, लक्खी टोला नारायणपुर, दक्षिणी करीमुल्लापुर के मेघु टोला, हरदेव टोला, जिलेबी टोला तिलोकी डारा, चौक चामा व उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के चामा, छर्रामारी, घिसु टोला, बैद्यनाथपुर, पार दियारा पंचायत के झब्बू टोला, युसूफ टोला, कीर्ति टोला, भादु टोला, भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबल बन्ना सहित विभिन्न गांव में बाढ़ का फैल गया है. बाढ़ पीड़ित परिवारों किस समक्ष कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए आवागमन की समस्या गंभीर बनी हुई है. मौके पर कई बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि सबसे अधिक शुद्ध पेयजल व शौच करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दर्जनों परिवार घर छोड़कर ऊंचे स्थलों पर पलायन कर चुके हैं. मवेशियों के चार की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का पानी फैलने के कारण मवेशियों की चार नहीं मिल रहा है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि बाढ़ से संबंधित सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी. छोटा रघुनाथपुर से मेघु टोला व हरदेव टोला, पार दियारा के लिए सरकारी स्तर पर नाव चलाई गई है और अन्य स्थानों पर आवश्यकता अनुसार नाव चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है