21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों के उफान से निचले इलाके में फैला बाढ़ का पानी

झब्बू टोला गांव के समीप गंगा नदी से हो रहा कटाव, दहशत में ग्रामीण

कुरसेला. गंगा व कोसी में उफान बढ़ने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ का फैलाव बढ़ गया है. बाढ़ का फैलाव से निचले भू-भाग के गांवों की परेशानी बढ़ गयी है. एनएच 31 से बाघमारा पचखूटी गांवों को जोड़ने वाले सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ने से आवागमन बाधित बना हुआ है. गांवों के लोग नाव से मुख्य सड़क तक आवागमन करने को विवश बने हुए है. भठ्ठा चौक से शेरमारी चांयटोला गांवों को जोड़ने वाले सड़क पर कलवलिया नदी का पानी चढ़ने से दियारा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी नाव के सहारे मुख्य सड़कों तक आवागमन कर रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के निचले भू-भाग के गांव शेरमारी, चांय टोला, पत्थल टोला, खेरिया, बालू टोला, तीनघरिया, बिंदटोली, कमलाकान्ही, बसुहार मजदिया, मलेनियां मिर्जापुर, मधेली गुमटी टोला, कुरसेला बस्ती, आदर्श ग्राम रामपुर यादव टोली, कटरिया में बाढ़ का तेजी से फैलाव होने लगा है. मधेली स्थित बारह नम्बर ठोकर पर गंगा नदी के पानी का दबाव बढ़ गया है. खेरिया गांव से पत्थल टोला गांव को जोड़नेवाले सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. माना जा रहा है कि नदियों के बाढ़ में वृद्धि जारी रह सकती है. जिससे बाढ़ का संकट गहरा सकता है. झब्बू टोला गांव के समीप गंगा नदी से हो रहा कटाव, अधिकारियों ने लिया जायजा अमदाबाद. प्रखंड के पार दियारा पंचायत अंतर्गत झब्बू टोला गांव के समीप गंगा नदी से कटाव हो रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि भी जारी है. गंगा नदी की जलस्तर में वृद्धि एवं कटाव होने से स्थानीय ग्रामीण दहशत में है. हालांकि कटाव की सूचना मिलते ही बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष विनय कुमार व कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध कुमार, सहायक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार, यदुनंदन राम ने संयुक्त रूप से कटाव स्थल की जायजा लिया. इस दौरान जानकारी देते हुए कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने बताया कि झब्बू टोला गांव के पास हल्की कटाव हो रही थी. जिसे बंबू पाइलिंग कर कटाव पर नियंत्रण पा लिया गया है. स्थानीय ग्रामीण उस्मान, कालू, पप्पू आदि लोगों ने बताया कि गंगा नदी की जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इसके साथ कटाव भी हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें