कटिहार. एमजेएम महिला कॉलेज में शतरंज प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि का स्वागत को लेकर छात्राओं की भीड़ जुटाने की जुगत कॉलेज प्रशासन से लेकर प्रबंधन तक को भारी पड़ गयी. गुरुवार को पार्ट थर्ड में नामांकन का अंतिम तिथि रहने के कारण कॉलेज में छात्राओं की काफी भीड़ रही. कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन की ओर से सभी कार्य को दो बजे के बाद करने के आदेश से छात्राएं हताश हो गयी. इस दौरान प्राणपुर, सेमापुर, बरारी से आयी छात्राएं सुबह से ही परेशान रही. कई छात्राओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पांच सितंबर नामांकन के लिए विवि की ओर से अंतिम तिथि निधारित है. कॉलेज में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. विलंब से शुरू होने के कारण उनलोगों को भीड़ जुटाने के लिए रोक कर रखा गया. कॉलेज के कई कर्मचारियों व शिक्षकों द्वारा उनलोगों को जबरदस्ती आयोजन स्थल पर बैठने का निर्देश दिया जाता रहा. इन सभी समस्याओं को लेकर कुलसचिव प्रो अनन्त प्रसाद गुप्ता के कॉलेज पहुंचने पर अवगत कराने के बाद उनके आदेश पर फॉर्म जमा लेने के लिए करीब ढाई बजे के बाद काउंटर को खोला गया. इस दौरान लम्बी कतार लग गयी. उनलोगों ने बताया कि शाम होने की स्थिति में उनलोगों का फाॅर्म जमा लिया गया. लेकिन पावर्ती के लिए दस सितम्बर को बुलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है