हसनगंज. प्रखंड के बबैया चौक में जन सुराज के कार्यवाहक समिति की घोषणा के लिए बैठक आयोजित की गयी. संगठन घोषणा कार्यक्रम से पहले सभी संस्थापक सदस्यों ने खड़े होकर बापू के याद में इतनी शक्ति हमें देना दाता गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही पदयात्रा निकालकर लोगों को जन सुराज के बारे में बताया. मौके पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के संचालित पिछले 18 महीने से पदयात्रा के उद्देश्य पर बनी एक लघु फिल्म के बारे में बताया गया. मौके पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जन सुराज यानी जनता का राज. जिसमें कि सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास हो. मौके पर जन सुराज के फाउंडर मेंबर सत्यनारायण शर्मा व डॉ गाजी ने कहा कि जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार में एक राजनीतिक विकल्प देने की दिशा में प्रयास किया है. संगठन आगामी दो अक्टूबर को पार्टी का रूप धारण करेगी. संगठन कार्यवाहक समिति की घोषणा में जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र नाथ शर्मा को बनाया गया. महिला अध्यापिका पूजा विश्वास, बासुदेव मंडल, नजबुल हुसैन, कुंदन रजक, नेफ़रुल हक को जन सुराज पार्टी का कार्यभार दिया गया. इस अवसर पर जन सुराज के संतोष कुमार, हारुन अलि, आरिफ, नसीम अख्तर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है