17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक विहीन विषयों की परीक्षा नहीं लिये जाने पर छात्राओं का फूटा गुस्सा

दो घंटे तक प्रभारी को घेर कर जताया आक्रोश, आश्वासन पर शांत हुई छात्राएं

कटिहार. एमजेएम महिला कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-28 सीआइए परीक्षा के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है. बिना रूटिंग व खुद की कॉपी लेकर आने के फरमान के विरुद्ध मंगलवार काे सैकड़ों छात्राओं का गुस्सा अचानक फूट गया. दो घंटे तक वरीय शिक्षक डॉ रमेश सिंह का घेराव करते हुए आक्रोश जताया. करीब दो घंटे तक शिक्षक विहीन विषयों की सीआइए परीक्षा नहीं लिये जाने पर छात्राओं ने हो हंगामा किया. परीक्षा हॉल में पहुंचकर कई घंटों तक व्यवस्था के विरूद्ध आक्रोश जताया. फोनिक सूचना पर पहुंचे अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह के आश्वासन पर छात्राओं का गुस्सा शांत हो पाया. कई छात्राओं ने शिकायत की कि एमजेएम महिला कॉलेज में केवल कला संकाय की पढाई होती है. विवि प्रशासन द्वारा 17 से 25 अक्तूबर तक सीआइए परीक्षा लेने के लिए आदेश दिया गया है. अन्य महाविद्यालयों में 22 व 23 अक्तूबर से परीक्षा का संचालन किये जाने के लिए रूटिंग जारी किया गया. लेकिन एमजेएम महिला कॉलेज में सीआइए की परीक्षा विवि प्रशासन के जारी आदेश से पूर्व से ली जा रही है. इतना ही नहीं बिना रूटिंग के ही खुद से कॉपी लाने के लिए प्रतिदिन कहा जा रहा है. इससे उनलोगों को मिलने वाली माक्स को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. कई छात्राओं ने बताया कि समाज शास्त्र, संगीत एवं गृहविज्ञान विषय शिक्षक विहीन चल रहा है. ऐसे में उन विषयों की परीक्षा होगी या नहीं इस पर भी ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. कई छात्राओं का यह भी कहना था कि अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान विषय की शिक्षिका पीयू सेकेंडर सेमेस्टर सीआइए परीक्षा के लिए के लिए टेबलेशन कार्य में लगाया गया है. इस वजह से इन दोनों विषयों की सीआइए परीक्षा अब तक नहीं हो पायी है.

व्यवस्था के विरुद्ध अभाविप ने छात्राओं का दिया साथ

छात्राओं द्वारा की जा रही हो हल्ला को सही मानते हुए अभाविप के दर्जनों सदस्यों ने भी इसका साथ दिया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, सत्यम कुमार समेत अन्य ने बताया कि सबसे खराब व्यवस्था एमजेएम महिला कॉलेज की है. कई विषयों में शिक्षक नहीं रहने की वजह से जहां पठन पाठन प्रभावित हो रही है. दूसरी ओर जिन विषयों में शिक्षक हैं. उनकी कार्यशैली से छात्राएं आक्रोशित हैं. इस दौरान कई छात्राओं द्वारा शिक्षकों को द्वारा डांट फटकार कर भगाने का भी आरोप लगाया. करीब दो घंटे के बाद परीक्षा शांतिपूर्ण व समय पर लिये जाने के आश्वासन पर छात्राएं शांत हुई. आश्वासन दिया गया कि हर हाल में 25 अक्तूबर तक परीक्षा शांतिपूर्ण में सम्पन्न करा लिया जायेगा.

कहते हैं वरीय शिक्षकसमाजशास्त्र, संगीत व गृहविज्ञान विषय में शिक्षक नहीं है. अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान विषय के शिक्षिका पीयू में टेबलेशन कार्य में शामिल हैं. जिन विषयों में शिक्षक हैं. विभाग स्तर से सीआइए परीक्षा हो रही है. विवि द्वारा न तो प्रश्नपत्र और न ही कॉपी उपलब्ध कराया गया है. विभाग स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार कर छात्राओं को सीआइए परीक्षा में उपलब्ध कराया जा रहा है. जिन विषय में शिक्षक नहीं है. प्राचार्य के आने के बाद अवगत कराया जायेगा. प्राचार्य के निर्देश के आलोक में कार्य किया जायेगा.

डॉ रमेश कुमार सिंह, वरीय शिक्षक, एमजेएम महिला कॉलेज,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें