कटिहार. 21वें जिला कृषि पदाधिकारी के रूप में मिथिलेश कुमार ने शनिवार को पदभार लिया. पदभार ग्रहण के बाद कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से बुके देकर स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि वे इससे पहले दानापुर में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं को किसानों के बीच आसानी से पहुंचाया जा सके. इस पर उनका ज्यादा फोकस रहेगा. रबी कार्यशाला के माध्यम से बीटीएम, समन्वयक, किसान सलाहकार के माध्यम से सभी पंचायत, प्रखंड के किसानों को योजनाओं से अवगत कराया जायेगा. समेकित कृषि प्रणाली से ही किसानों का विकास संभव है. मॉडल के रूप में कहां पर कैसे विकास हो सकता है. इसको लेकर कार्य किये जाने की बात कही गयी. सरकार की ओर से बड़ी योजना से संबंधित लाकर किसानों को लाभान्वित किया जायेगा. ताकि जिले के किसानों की पहचान अलग तरीके से हो और जिला किसानी के क्षेत्र के अव्वल नजर आये. इस पर भी विशेष ध्यान रखा जायेगा. इस अवसर पर सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, उप परियोजना निदेशक शशिकांत झा, कटिहार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, बारसोई अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौसिन अख्तर समेत अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व कृषि विभाग के कर्मचारियों में प्रकाश कुमार यादव, मनोरंजन कुमार, जमील, तारकिशोर ने भी बुके देकर नये जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है