कोढ़ा कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मासिक एनसी जांच शिविर की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार आर्य ने की. शिविर का मॉनिटरिंग के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने बताया कि आयोजित शिविर में 54 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आयोजित शिविर में गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप, ब्लड ग्रुप, हेमोग्लोबिन, वीडीआरएल, यूरिन, आरबीएस, एबीओ, आरएच, एचआईवी समेत विभिन्न प्रकार की जांच चिकित्सक के द्वारा की गयी. उन्होंने बताया कि हर माह के नो तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर ली जाती है. ताकि एक माह पूर्व से ही सतर्कता के साथ प्रसव कराया जा सके और जच्चा व बच्चा को सुरक्षित किया जा सके. शिविर में गर्भ का जांच कराने आए गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अल्पाहार भी दिया गया तथा जांचोंउपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करा दी गयी. शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, सचिन कुमार, आशीष कुमार, समायरा परवीन आदि के सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है