9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव गृह में महिला चिकित्सक की उपस्थिति को सुनिश्चित करने का निर्देश

सदर अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की खबर पाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी कहा अलग से एक एबुलेंस इसी काम के लिए रखें कटिहार.दर अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की खबर पाकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन, सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य चिकित्सकों के साथ अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए बैठक की. अस्पताल का निरीक्षण करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को कई दिशा निर्देश दिया. सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने पर इसकी पूछताछ करते हुए आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा शव वाहन उपलब्ध कराये जाने में किए जा रहे विलंब को संज्ञान में लिया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सिविल सर्जन को एक एंबुलेंस इस कार्य के लिए अलग से रखने का निर्देश दिया. उन्होंने संस्थागत प्रसव के लिए आशा कर्मियों के द्वारा प्रेरित करने की एवज में अवैध राशि मांगने की घटना को चिंताजनक बताया. साथ ही प्रसव गृह में महिला चिकित्सक की उपस्थिति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति में गर्भवती माताओ को किसी प्रकार की जानलेवा कठिनाई नहीं हो. इसके लिए आवश्यक सुविधा एवं निगरानी अस्पताल के अधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करें. उन्होंने चिकित्सा उपाधीक्षक को मरीजों एवं उनके परिजनों से सौम्यता से पेश आने को कहा. अन्यथा शिकायत आने पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कम क्षमता की अल्ट्रासाउंड मशीन एवं टेक्नीशियन की कमी से हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए बीएमएसआईसीएल को इंडेन भेजने को कहा. इस संबंध में उन्होंने बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों से बात कर अधिक क्षमता का अल्ट्रासाउंड मशीन सदर अस्पताल में जल्द सेवा मिले इसे जल्द उपलब्ध कराने को कहा. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किसी प्रकार की कोताही बरतने पर शख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा की सदर अस्पताल से जुड़ी हाल की कई घटनाओं ने कटिहार वासियों को मर्माहत किया है. घटना से जुड़े कर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. मरीजों के साथ करें अच्छा व्यवहार —————————————— उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. जिससे आज एक कार्य दिवस में ओपीडी में लगभग 500 से अधिक मरीज आते हैं. जिन्हें आवश्यकता नुसार निशुल्क दवा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं शालीनता से पेश आये. इस अवसर पर निगम पार्षद प्रमोद महतो, नितेश सिंह उर्फ निक्कू सिंह, पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, मनोज राय भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, बबन झा, मनोज सरकार, रतन साह, राजेश्वर चौहान, मनोज सरकार आदि साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें