बारसोई. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में हो रही हेरा फेरी को लेकर फर्जी उपस्थिति बनाये जाने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित की है. टीम ने शनिवार को कमरौल पंचायत के छह विद्यालयों की जांच की. जांच किये गये विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय कसबा टोली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांजन, प्राथमिक विद्यालय चिचोरा, प्राथमिक विद्यालय मुर्गाटोली तथा मदरसा मकजुनूल कसवा टोली शामिल है. तीन सदस्यीय जांच टीम में जिला साधन सेबी अनिल कुमार साह, आजमनगर साधनसेवी जयजीव मंडल, बलरामपुर साधनसेवी मनोज कुमार साहा शामिल हैं. ज्ञात हो कि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चिचोरा में मध्याह्न भोजन में हो रही हेरा फेरी को लेकर फर्जी उपस्थिति बनाये जाने के मामले को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें दर्शाया गया था कि 10 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय चिचोरा में एमडीएम में बच्चों की उपस्थिति 40 थी और स्कूल प्रशासन ने 194 बच्चों की उपस्थिति दिखायी थी. इसमें मध्याह्न भोजन साधन सेवी की संलिप्तता भी बतायी गयी थी. इस खबर के अखबार की कतरन को जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने जिला प्रशासन को भेज कर जांच की मांग की थी. जिसके आलोक में जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित किया है. जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को समय पर देने का निर्देश दिया गया है. एमडीएम को लेकर स्कूलों में जांच होने से विद्यालय प्रशासन सहित मध्याह्न भोजन साधन सेवी में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है