9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट कटिहार में पूर्णिया विवि के पांच सदस्यीय टीम ने की जांच

पूर्णिया विवि कुलपति के आदेश पर 16 दिसंबर को लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट कटिहार प्राणपुर से एक किलोमीटर पहले अवस्थित विवि के पांच सदस्यीय जांच टीम ने करीब तीन घंटे तक मैराथन जांच की.

बीबीए बीसीए की जगह अधिक नर्सिंग की किताब से टीम हतप्रभ

तीन घंटे के मैराथन जांच में गहन से किया ब्लिडिंग का अवलोकन

कटिहार.पूर्णिया विवि कुलपति के आदेश पर 16 दिसंबर को लव कुश एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट कटिहार प्राणपुर से एक किलोमीटर पहले अवस्थित विवि के पांच सदस्यीय जांच टीम ने करीब तीन घंटे तक मैराथन जांच की. जांच टीम में डीन साइंस, प्रो डॉ संजीवा कुमार, डीन कॉमर्स प्रो डॉ नरेन्द्र कुमार, इंंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस डॉ एसएन सुमन, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज कला व वाणिज्य प्रो डॉ पटवारी यादव एवं डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह शामिल थे. तीन घंटे के मैराथन जांच में बहुमंजिला इमारत के अगल-बगल घूमकर निरीक्षण किया गया. जांच टीम में शामिल कई पदाधिकारियों की माने तो जांच रिपोर्ट विवि प्रशासन को सुपूर्द की जायेगी. इससे पूर्व जांच टीम में शामिल कई पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे के बीच यह भी बातचीत करते सुना गया कि बीबीए और बीसीए सम्बद्धन जांच के लिए आवेदन दिया गया था. जहां बीबीए व बीसीए की पुस्तकें कम नर्सिंग की अधिक पुस्तकें दिखायी गयी. इतना ही नहीं फर्नीचर की भी काफी कमी रही. जिसपर उक्त ट्रस्ट संचालक द्वारा दस दिनों में सभी आवश्यक उपस्कर पूरा कर लेने की बातें दुहारायी गयी. इससे पूर्व करीब एक बजे डीएस कॉलेज में अचानक सभी जांच टीम में शामिल पदाधिकारियों में डीन साइंस, प्रो डॉ संजीवा कुमार, डीन कॉमर्स प्रो डॉ नरेन्द्र कुमार, इंंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस डॉ एसएन सुमन, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज कला व वाणिज्य प्रो डॉ पटवारी यादव डीएस कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में पहुंचे. अचानक विवि के कई पदाधिकारी की वाहन कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक कुछ देर के लिए हतप्रभ रह गये. इस दौरान एनएसयूआई के मीठू ,इमराज रजा द्वारा प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह से मिलकर पदाधिकारियों के आगमन को लेकर जानकारी हासिल किया. तब जाकर पता चला कि जांच टीम में सभी पदाधिकारियों के साथ डीएस कॉलेज के प्राचार्य का भी नाम शामिल है. करीब पौने दो बजे सभी जांच टीम में शामिल सदस्य प्राणपुर के लिए रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें