कटिहार. शहर के शहीद जगदेव चौक न्यू मार्केट में गुरूवार को शहीद जगदेव विचार मंच की ओर से शहीद जगदेव प्रसाद जी का 50 वां शहादत दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम शहीद जगदेव प्रसाद जी के प्रतिमा पर महापौर उषा अग्रवाल, जदयू जिला अध्यक्ष सूरज राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद, जदयू नगर अध्यक्ष अमित साह, गिरिजा प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आज हमलोग अमर शहीद जगदेव बाबू का 50 वां शहादत दिवस मना रहे है. वह शोषित, वंचित समाज के नेता थे. वह बिहार लेनिन के नाम से भी जाने जाते है उन्होंने नारा दिया था कि सौ में नब्बे शोषित है- नब्बे भाग हमारा है आज वह मरकर भी अमर है. जदयू जिला अध्यक्ष सूरज राय ने कि शहीद जगदेव प्रसाद जी का शोषित समाज व वंचित समाज के लिए जो योगदान दिया. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. रालोमो जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म 02 फरवरी 1922 में जहानाबाद जिला में हुआ था. वह शुरू से सामंतवाद के खिलाफ आवाज उठाते रहते थे. वह दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, शोषित, वंचित समाज के आवाज थे. इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र मेहता, विंदेश्वर सिंह, सिंहेश्वर सिंह, प्रभाष कुशवाहा, दिलीप राय, सतीश सिन्हा, अशोक सिंह, सतेंद्र कुशवाहा, राजाराम महतो, धर्मेंद्र सिंह, बबलु कुशवाहा, प्रमोद सिंह, विशुनदेव यादव, राजकमल यादव, पप्पू कुमार, सच्चिदानंद पटेल, राजू सिंह, राजीव रंजन वर्मा, चंदन सिंह, छोटू चौहान,संजय सिंह, अजय ठाकुर, रूपेश कुशवाहा, रोहित जायसवाल, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है