प्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को श्रद्धालु गंगा स्नान करने उमड़ेंगे. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव गुरुवार को गंगा घाट पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिए. उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. गंगा घाट पर प्रशासनिक शिविर बनाया गया है. वाच टावर बनाया जा रहा है. महाजाल लगाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग करते हैं कि एसडीआरएफ की टीम दी जाये. गंगा घाट पर दुकान फिर लगा दिया गया है. अतिक्रमण रहने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी होती है. प्रशासन को गंगा घाट को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए. कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए. मौके पर पंकज यादव, कुंदन यादव, गजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है