15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइआरएफ 2025 के लिए केईसी ने कराया सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन

अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में पहचाने जाने की रैंकिंग को करता है रेखांकित

कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज ने एनआइआरएफ 2025 के लिए सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने में सफल रहा है. यह पंजीकरण पांच दिन पूर्व किया गया है. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद प्रसाद ने बताया कि कॉलेज के लिए यह रजिस्ट्रेशन काफी मायने रखते हैं. यह महत्वपूर्ण कदम संस्थान की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और एक अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में पहचाने जाने की उसकी आकांक्षा को रेखांकित करता है. उन्होंने बताया कि एनआइआरएफ भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक पद्वति है. जो शिक्षण संंस्थानों, अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और धारणा सहित विभिन्न मापदंडों पर संस्थानों को रैंक करती है. एनआइआरएफ में भाग लेकर केईसी का लक्ष्य देश के अन्य शीर्ष संस्थानों के मुकाबले अपने प्रदर्शन को बेंचमार्क करना है. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने बताया कि एनआइआरएफ 2025 प्रक्रिया का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं. यह पहल न केवल हमें ताकत और कमजोरी के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेगी, बल्कि हमें निरंतर सुधार के लिए प्रयास करने के लिए भी प्रेरित करेगी. उनका मानना है कि मजबूत शैक्षणिक कार्यक्रम, अनुभवी संकाय और समर्पित छात्र सकारात्मक मूल्यांकन में योगदान देंगे. केईसी अपने शैक्षणिक मानकों, बुनियादी ढांचे और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. संस्थान अपने छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अनुकूल शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें