25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरना पूजा आज, 36 घंटे का निर्जला उपवास करेंगे व्रती

पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में आज उमड़ेगी भीड़

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी अब अंतिम चरण में है. लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर श्रद्धालु एवं छठव्रती उत्साहित है. मंगलवार को कद्दू भात यानी नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का यह महापर्व शुरू हो गया है. जबकि बुधवार को खरना है. ऐसे में अब छठव्रती एवं श्रद्धालु खरना की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है. मंगलवार को खरना के समय प्रसाद तैयारी के लिए गेहूं को साफ कर सुखाया गया. हालांकि बड़ी संख्या में छठव्रती बुधवार को भी गेहूं सुखाने का अनुष्ठान करेंगे. गेहूं सुखाने के बाद उससे आटा तैयार कराया जायेगा. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहा व छोटे बड़े बाजार में छठ पर्व को लेकर चर्चा शुरू है. सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों में भी छठ पर्व को लेकर ही प्लानिंग चल रही है. छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भी भीड़ स्थानीय बाजार में उमड़ पड़ी है. शहर के अधिकांश बाजार व सड़क पर सन्नाटा दिखा. छठ पूजन सामग्री को लेकर विभिन्न बाजार में चहल-पहल अत्यधिक रही. उल्लेखनीय है कि खरना के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी शुरू हो जायेगा. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. जबकि शुक्रवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ देने के साथ ही लोकआस्था का यह महापर्व संपन्न हो जायेगा.

आज शाम से शुरू होगी निर्जला उपवास

मंगलवार को कद्दू भात यानी नहाय खाय के साथ ही लोकआस्था का महापर्व शुरू हो गया है. जबकि बुधवार की शाम को खरना पूजा किया जायेगा. खरना पूजा के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. शुक्रवार को छठ पर्व के निस्तार होने के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास भी समाप्त हो जायेगा. पूरे अनुष्ठान के साथ छठ पूजा के आयोजन में छठव्रती व श्रद्धालु जुट गये है. खरना पूजन सामग्री की तैयारी छठव्रती अभी से करने लगे है. मंगलवार को छठव्रतियों ने गेहूं की साफ सफाई व सुखाने के साथ-साथ अन्य प्रसाद के साधन को तैयार किया है. प्रसाद बनने वाले सामग्री की साफ-सफाई कर उसे तैयार किया है. हालांकि बुधवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु व छठव्रती गेहूं व अन्य सामग्री को साफ सफाई कर उसे तैयार करेंगे.

बाजार में बढ़ी चहल- पहल

छठ महापर्व के नजदीक आने का साथ ही बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. हालांकि मंगलवार को चहल पहल छठ पूजन सामग्री वाले बाजार में ही दिखी. शहर के प्रमुख चौक चौराहा, बाजार, पथ आम दिनों की तुलना में सुना सुना नजर आया. साथ ही गंगा स्नान को लेकर भी सर्वाधिक भीड़ देखी गयी. शहर के बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, ट्रेनों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रही. छठ पूजन सामग्री से पूरा बाजार सज चुका है. लोग अपने अपने हिसाब से खरीदारी करना भी शुरू कर दिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें