कटिहार. जिला के पोठिया थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किये गये असम के एक व्यवसाय व उसके चालक को अपहरण कर्ता के चंगुल से छुड़ाकर तीन अभियुक्तों को एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार की शाम अपने वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना मिली की पोठिया थाना के राजा सिंह व उसके ड्राइवर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपने झांसा में लेकर कहीं सुनसान जगह लेकर जाकर अपहरण कर फिरौती के लिए 15 लाख रुपये की मांग की जा रही है. थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराया. इसके बाद उक्त कांड को गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार वन अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
अपहरणकर्ता हथियार के साथ गिरफ्तार, अपहृत बरामद
वैज्ञानिक अनुसंधान से प्राप्त सूत्रों के आधार पर मरधिया बांध के पास पहुंचकर गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बांध की घेराबंदी कर लिया. इस दौरान कुरसेला थाना के खेरिया निवासी गौतम कुमार मिश्रा पिता विजय मिश्रा खेरिया व तिनधरिया निवासी विजय कुमार मंडल पिता गुजाय मंडल के साथ तमिलनाडु राज्य के चेन्नई निवासी सैयद अली जॉन पिता शमसुद्दीन को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में गौतम कुमार मिश्रा के पास से एक कट्टा, तीन कारतुस, फर्जी एग्रीमेंट पेपर, मोबाइल फोन एवं बोलेरो गाड़ी को बरामद कर जब्त किया गया. इस संदर्भ में पोठिया थाना कांड संख्या-102/24 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.दो हजार के पुराने नोट 60 प्रतिशत के दर से बदलने को लेकर असम से बुलाया था बिहार
एसपी ने बताया कि राजा सिंह मजाऊ से बताया गया कि सैयद अली जॉन ने फर्जी पेपर व व्हॉट्सप के माध्यम से फर्जी वीडियो को दिखाकर 2000 रुपये की नोट का 60 प्रतिशत के दर पर पुराना नोट का एक्सचेंज कराने की बात बोलकर एक व्यक्ति द्वारा मुझे बिहार बुलाया गया. गौतम कुमार मिश्रा से मिलकर पूर्णिया में मिटिंग किया. फिर उसके बाद गौतम कुमार मिश्रा द्वारा 2000 की नोट का भौतिक सत्यापन कराने के लिए मुझे मरधिया बांध के पास सुनसान जगह लेकर जाकर उनके द्वारा हथियार का भय दिखाकर 15 लाख रुपये की मांग करने लगा. जिसके बाद पुलिस आकर मुझे छुड़ाया और उक्त सभी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पकड़ाये गये व्यक्ति का नेटवर्क पूरे देश में है. इनका मुख्य सरगना भागलपुर का है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है