कटिहार जिला के कोढ़ा में पदस्थापित एक महिला सिपही ने मंगलवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महिला सिपाही ने मोबाइल पर वीडियो कॉल पर लाइव होकर खुदकुशी की थी. इस सुसाइड केस ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी. वहीं पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. इस सुसाइड नोट में महिला सिपाही ने जो लिखा है उसका अंश भी सामने आया है. बचपन के एक दोस्त का जिक्र करते हुए उससे प्यार होने की बात कही गयी. वहीं महिला सिपाही के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. महिला सिपाही अनीता की शादी के लिए परिजन रिश्ता तलाश रहे थे.
मुजफ्फरपुर निवासी महिला सिपाही ने की खुदकुशी
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा पंचायत की निवासी 2018 बैच की महिला सिपाही अनिता कुमारी ने गले में फंदा लगाकर मंगलवार की शाम को आत्महत्या कर ली थी. अनिता कुमारी मई 2023 से कोढ़ा में पदस्थापित थी. पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अनिता कुमारी कंप्यूटर पर टाइपिस्ट का काम संभालती थी. थाना परिसर में ही महिला पुलिस बैरक के कमरे में रहती थी. मंगलवार को पड़ोस के कमरे में रहने वाली एक सिपाही ने उसका शव फंदे से झूलते हुए पाया था.
ALSO READ: Bihar News: एक अपराधी की हत्या बाद खाली हो गया बांका का यह गांव, जानिए क्यों है दहशत…
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
मृतका अनिता कुमारी दस दिनों की छुट्टी बिताकर 22 अगस्त को काम पर लौटी थी. आत्महत्या के बाद मौके पर से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने एक दोस्त का जिक्र किया है. उसने लिखा कि ‘ मैं अपने गांव के बचपन के दोस्त से बहुत प्यार करती हूं. मैं अपने दादा और मां से भी बहुत प्यार करती हूं. मैं अपनी मर्जी से इस दुनिया को अलविदा करने जा रही हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. ‘
अनिता के लिए रिश्ता ढूंढा जा रहा था
दरअसल, जब महिला सिपाही ने आत्महत्या की थी तब उसके गले में इयर फोन लटका हुआ था. जिसके बाद कई शंका गहरायी थी. अनिता के बारे में उसके भाई सूरज ने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं था. सुबह नौ बजे उसने मां और दोपहर में अपनी बहन से फोन पर बात भी की थी. अनिता के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जाते हैं. अनिता ही पूरे घर को अपने खर्चे से चलाती थी. अनिता की शादी के लिए परिजन अब रिश्ता भी ढूंढ रहे थे. वहीं उसके भाई ने हैंगिंग स्थिति पर शक जताते हुए जांच की मांग की है.
अनिता के ऊपर थी परिवार की जिम्मेवारी
अनिता कुमारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अनिता के भाई सूरज ने बताया कि परिवार में पांच बहन और एक भाई है. मृतका अनिता से बड़ी तीन बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है. भाई अभी पढ़ाई कर रहा है. महिला सिपाही अनिता कुमार की शादी के लिए परिजनों के द्वारा एक अच्छा खासा रिश्ता ढूंढा जा रहा था. शादी के लिए कई जगहों पर रिश्ता के लिए बातचीत भी चल रही थी. हमलोग बहन की शादी वर्ष 2025 के फरवरी माह में करने की बात सोचे थे.