28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांझी कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की शुरूआत

मनिहारी के प्रखंड सभागार में नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान का शुरूआत सोमवार को हुई.

मनिहारी. मनिहारी के प्रखंड सभागार में नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की शुरूआत सोमवार को हुई. प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ रनधीर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर शुरूआत की. पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मनीष सिंह ने सभी को संपूर्णता अभियान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत अकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा. गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिले. सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हो. सॉयल हैल्थ कार्ड का वितरण हो. गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त हो. हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच हो. स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड्स मिले. कार्यक्रम के दौरान किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया. गर्भवती महिला की गोदभराई की रस्म अदा की गयी. बच्चे का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया. स्कूली छात्राओं के स्वास्थ्य जांच के तहत एनीमिया, रक्तदान की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया. जीविका दीदी की ओर से निर्मित समग्रियों का स्टॉल लगाया गया. मौके पर सीडीपीओ संगीता मिंकी, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, डाॅ इमरान, धुरियाही मुखिया राजकुमार मंडल, दक्षिणी कांटाकोश मुखिया शरीफूल उर्फ धोनी, बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिन्हा, सुभाष मंडल, मुन्ना सिंह, पंसस मुन्ना रजक, संजय मंडल, कून्दन पासवान, आंगनबाडी पर्यवेक्षिका पूनम, उमवि कुलीपाडा प्रधानाध्यापक बद्री रजक, उमवि पटनी महेशपुर प्रधानाध्यापक काशी राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें