कटिहार. भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता एवं संगठन आत्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व संगठन पर्व जिला चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार ऋषि शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम् के साथ किया गया. मंच पर उपस्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, जिला प्रभारी संतोष सुराणा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, शामिल थे. जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कार्यशाला के कृष्ण कुमार ऋषि का अभिनंदन और स्वागत किया. मुख्य अतिथि कृष्णा कुमारी सिंह ने सभी मंडल अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक मंडल प्रभारी जिला के सभी पदाधिकारी का वृत्त लिया. कहा कि आगामी 30 नवंबर तक सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर बूथ अध्यक्ष का चयन कर नमो ऐप पर अपलोड कर एवं उसकी सूची जिला को देने का कार्य करेंगे. उन्होंने बूथ अध्यक्ष के चुनाव के लिए सभी 29 मंडल में मंडलवार चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी की घोषणा भी की. उन्होंने सभी को 23 समय तक बूथ का गठन कर जिला को रिपोर्ट देने का आग्रह किया. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सक्रिय सदस्यता को सभी मंडल में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राथमिक सदस्य एवं सक्रिय सदस्य बनाने का आह्वान किया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडेय, वीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार मालाकार, सक्रिय सदस्यता अभियान टोली के सदस्य गोविंद अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राय, दिलीप वर्मा, राघवेंद्र सिंह, मुकेश पासवान, रंजन झा, जिला मंत्री धर्मनाथ तिवारी, आलोक मंडल, युवा मोर्चा के महामंत्री जंक्शन यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना झा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय झा, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सीमा झा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी संयोजक मंडल, प्रभारी संयोजक एवं सदस्यता अभियान की टोली के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है