आरडीएस कॉलेज सालमारी में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने जहां अपने आसपास मां के नाम एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया. कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव ने मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पीपल व आम के पेड़ लगाये. कार्यक्रम के अध्यक्ष- सह-प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार यादव ने पीपल व आम के पौधरोपण के बाद वृक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने जलवायु में हो रहे परिवर्तन को मुख्य रूप से पेड़ों की ताबड़तोड़ कटाई को कारण बताया. उन्होंने बताया कि जलवायु को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखना है तो आसपास पेड़ लगाना ही होगा. पेड़ पौधे जलवायु के साथ मनुष्य के लिए संजीवनी का काम करता है. आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्राचार्य डॉ डीके यादव ने बताया कि विगत एक जुलाई से आरडीएस कॉलेज, सालमारी में वन महोत्सव सप्ताह’ का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है. इस अभियान में शिक्षक हीरालाल, डॉ. टिकेश्वर प्रसाद जंघेल, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महत्त्वपूर्ण योगदान है. मां के सम्मान पेड़ लगाओ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने का प्रण लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है