14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पहुंचा पार

गर्मी से परेशान हुए लोग

कटिहार. उफ यह गर्मी बस लोगों के मुंह से पिछले कुछ दिनों से यही निकल रहे हैं. सुबह होती नहीं की चढ़ते दिन के साथ टेंपरेचर का पारा भी चढ़ता चला जाता है. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को इन दिनों बेदम कर दिया है. सुबह के 10 बजते नहीं है कि जैसे मानो आसमान से धूप की किरने नहीं बल्कि आसमान से आग बरस रहा हो. बढ़ती गर्मी लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. यहां तक की पारा बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि मौसम के तेवर मंगलवार से कुछ बदलने वाले है. बंगाल की खाड़ी में होने वाले हलचल तापमान में गिरावट दर्ज करायेगा. बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की भी पूरी संभावना है. मंगलवार से तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट होने की पूरी संभावना है. यदि ऐसा होता है तो इस उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी. इससे पहले गर्मी के कारण सोमवार के दिन भी लोगों के पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सीधे 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जिससे लोगों के शरीर उमस भरी गर्मी से अंदर ही अंदर जल रहा था. सोमवार के दिन भी लोग चिलचिलाती धूप व गर्मी से पूरी तरह से निढाल रहे. इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण लोग घर पर ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जैसे मानो गर्मी ने लोगों को घर में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया हो. शाम होने के बाद ही लोग घर से निकल रहे हैं. ऐसे अनावश्यक घर से निकलना बंद ही कर दिए है. इधर गर्मी से बचाव को लेकर लोग कई हथकंडे भी अपना रहे हैं. उमस भरी मौसम के कारण दिन में दो-तीन बार स्नान कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. शरीर को गर्म पहुंचने वाले खाद्य पदार्थों से भी दूरी बनाए हुए हैं. शरीर को जो ठंडक पहुंचाएं उनसे नाता जोड़ा जा रहा है. बाजार में कोल्ड ड्रिंक, लस्सी गन्ने का जूस नारियल पानी आदि की डिमांड बढ़ी हुई है. सड़कों पर निकलने पर हाथों में छाता लिए चेहरे पर गमछा दुपट्टा बांधे लोग चिलचिलाती धूप से अपने आप का बचाव कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें