बरारी. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अन्तर्गत 21 पंचायतों में मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण कराने को उपविकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा भवन बरारी में बैठक हुई. मुखिया को पंचायतों में जमीन उपलब्ध कराने व खेल मैदान की सूचि जमीन उपलब्धता के देने पर विस्तार से पंचायतवार चर्चा हुई. उपविकास आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक पंचायतों में खेल मैदान जिसमें रनिंग ट्रेक , बास्केट बॉल, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबुल टेनिस आदि खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति अत्यधिक जागरूक व प्रतिभावान बनाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेल मैदान मनरेगा से कराना है. ताकि प्रत्येक पंचायत से खेल प्रतिभा निखरकर राज्य व देश पटल पर अपनी छाप छोड़े. मुखिया के साथ बैठक में अविलंब खेल मैदान की जमीन की सूचि उपलब्ध कराने ताकि जिला भेजकर योजना का क्रियान्वयन कराया जा सके. उन्होंने अधिकारी को भी सख्त निदेश दिया. बैठक में मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, प्रखंड मनरेगा पीओ सत्येन्द्र नारायण, मुखिया नवल किशोर कौशिक, कौशल किशोर यादव, मिकाईल, इब्राहिम, उमाकांत सिंह, मसकुर आलम, मकबूल हुसैन, राजीव कुमार भारती, जौहेर आलम, राजा कुमार, मतीन, निधि ठाकुर, राजकुमार यादव, अब्दुल्लाह, जेई सुधीर कुमार आदि बैठक में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है