बलिया बेलौन. सालमारी स्थित कर्बला मैदान में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सालमारी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, सचिव जावेद आलम, संजय मुखर्जी ने एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम को ज्ञापन सौंप कर जलजमाव से निजात दिलाने का आग्रह किया है. कहा की एक सप्ताह बाद मोहर्रम का त्योहार है. जलजमाव से निजात नहीं मिलने पर मोहर्रम मनाने में काफी परेशानी होगी. जलजमाव के कारण कर्बला मैदान तालाब में तब्दील हो गया है. बताया जाता है की नाला के अभाव में यहां हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. जिस के कारण इस क्षेत्र के लोगों का घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है. बताया जाता है की कर्बला मैदान से नाला का निर्माण नहीं किये जाने से इस वार्ड के लोगों को वर्षा के दिनों में अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. कर्बला मैदान में पानी जमा हो जाने की वजह से यहां झील में तब्दील हो जाता है. यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के लोगों को सालमारी बाजार सहित अन्य जगहों में आने-जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. इसी जगह सालमारी बाजार की एक प्रमुख निजी स्कूल भी संचालित होता है. इस विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे भी पढ़ने आने और जाने का कार्य करते हैं. जिसकी वजह से उन्हें भी आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कर्बला मैदान में जलजमाव की समस्या पर एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम ने आश्वासन दिया की सर्वप्रथम पंप द्वारा पानी की निकासी का आदेश देंगे. ताकि मोहर्रम का पर्व सुविधापूर्ण मने. स्थायी हल के लिए नाला निर्माण पर विचार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है