अमदाबाद. प्रखंड क्षेत्र में आज भी बाढ़ की स्थिति अथवत बनी हुई है. गंगा नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आ रही है. जिस वजह से बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्या कम होने के नाम नहीं ले रही है. आज भी पार दियारा पंचायत के युसूफ टोला, सूबेदार टोला, भादु टोला, झब्बू टोला, कीर्ति टोला गांव के लोग को घेरा गांव से नाव पर सवार होकर नगर पंचायत के छोटा रघुनाथपुर तक आना पड़ता है. उसके बाद रोजमर्रे की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए प्रखंड मुख्यालय अमदाबाद बाजार पहुंचते हैं. जहां से रोजमर्रे की वस्तुओं की खरीदारी करने के बाद पुनः घर लौटते समय उन्हें छोटा रघुनाथपुर से नाव पड़कर घेरा गांव तक जाना पड़ता है. गांव के कई सड़के बाढ़ के कारण पानी में डूब गयी है. कई स्थानों पर ग्रामीण सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. जिस वजह से लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही स्थानीय नाविक भी अधिक राशि कमाने के चक्कर में ओवरलोड कर लेते हैं. स्थानीय प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है. कभी भी ओवरलोड नाव हादसे का शिकार हो सकता है. स्थानीय नाविकों के पास लाइफ जैकेट भी उपलब्ध नहीं है और नाविक धड़ल्ले से नाव का परिचालन कर रहे हैं. इन्हें कम से कम क्षमता से अधिक लोड लेकर नहीं चलना चाहिए था. खैरुल हक, रियाजुद्दीन आदि ने बताया कि नाविकों द्वारा प्रति व्यक्ति भाड़े की राशि 10 रूपया एक तरफ से वसूल किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है