कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलायी गयी. छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाये जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिषहरिया में करीब तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गये. बच्चों की बिगड़ते हालात को देख प्रधानाध्यापक मनीष सौरभ ने मामले की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य को दी. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय विषहरिया पहुंचकर सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी कोढ़ा में भर्ती कराया, जहां सभी छात्र-छात्राओं का इलाज चल रहा है. इधर, घटना के बाद परिजनों ने विद्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक मनीष सौरभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में बुधवार को विद्यालय के करीब 450 छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाया गया था, जिसमें करीब तीन दर्जन बच्चों की हालत काफी बिगड़ने लगी और देखते ही देखते सभी बच्चे बेहोश होने लगे. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां सभी अचेत हुए छात्र-छात्राओं का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के अन्नू पिर्या, मौसम कुमारी, नीतीश कुमार, शिवम कुमार, दीपक कुमार, निशु कुमार, राज रानी आदि बच्चे शामिल हैं. जबकि मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने बताया कि एल्बेंडाजोल की टेबलेट खाने से कहीं कोई साइड इफेक्ट नहीं है. हालांकि वैसे बच्चों के ही हालत बिगड़े है, जो भूखे पेट में ही एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन कर लिए हैं. बहुत बच्चे तो घबरा गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए सभी अचेत हुए छात्र-छात्राओं का इलाज कराने में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है