बलिया बेलौन. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद तारिक अनवर ने ग्राम पंचायत बेनी जलालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं के साथ यह पहली महत्वपूर्ण बैठक थी. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नाहीद आलम ने ग्राम पंचायत बेनी जलालपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने, बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा, मीनापुर से कुरूम तक तटबंध का पक्कीकरण, किसानों के लिए अनाज का मंडी निर्माण, मक्का धान फसल का सार्थक मूल्य देने की मांग की. सांसद ने मांगों को वाजिब बताते हुए इस पर पहल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर एकबाल हुसैन, अनसार काजमी, अबरार अहमद, सनोवर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रहा राहत सुविधा, सांसद ने डीएम से बात करने का दिया भरोसा
अमदाबाद. प्रखंड के छोटा रघुनाथपुर में कांग्रेस नेता नित्यानंद मंडल के आवास पर नवनिर्वाचित सांसद तारिक अनवर का धन्यवाद कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया. कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया. सांसद ने उपस्थित कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष युधिष्ठिर मंडल की अध्यक्षता में कार्यकर्ता बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रखंड में लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. प्रशासन की ओर से अब तक अमदाबाद प्रखंड के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच समुचित बाढ़ राहत सुविधा मुहैया नहीं उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर सांसद ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को समुचित बाढ़ राहत सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला पदाधिकारी से बात की जायेगी. इस दौरान सांसद तारिक अनवर का त्रिमुहानी गांव में पूर्व मुखिया राजिक हुसैन एवं शेख पिट्टू ने फूल माला पहनकर स्वागत किया गया. सांसद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पहाड़पुर बांध एवं बैरिया पंचायत में आयोजित धन्यवाद समारोह में शामिल हुए. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील यादव, गोपाल कृष्ण यादव, नित्यानंद मंडल, निरंजन यादव, मुनेंद्र यादव, वहाब, साउद आलम सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है