हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सांसद तारिक अनवर ने हथिया दियारा, कालसर, खनुआ, ढेरुआ सहित क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों की समस्याओं से रुबरु हुए. मौके पर सांसद व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ आनंद चौधरी, जिला कांग्रेस कार्यकर्ता दिलीप विश्वास, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरधारी उरांव, बसिरुद्दीन आदि मौजूद रहे. जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. सांसद ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. कोशिश रहता है कि हर पंचायत के गांव तक पहुंचे. इस क्रम में यहां के लोगों ने कई समस्या को दूर करने का मांग किया है. मौके पर राजकीय बुनियादी विद्यालय कालसर को प्लस टू विद्यालय, खेल मैदान, स्टेडियम आदि की मांग रखा है. नारियल बाड़ी गांव निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरधारी उरांव ने कहा कि कटिहार सांसद का आगमन तय हुआ है. इस क्रम में बेसिक स्कूल कालसर को प्लस टू विद्यालय बनाने, खेल स्टेडियम, छात्रावास और लाल कार्ड, भूमि दान की जो लोगों का समस्या है. इसकी निदान करने की मांग किये हैं. लोग अपने जमीन से बेदखल हैं. स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. इस मौके पर वार्ड सदस्य कन्हैया उरांव, समाज सेवी अर्जुन उरांव, पैक्स अध्यक्ष मखदूम, वार्ड सदस्य कलाम सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है