30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में बिजली व्यवस्था देखकर भड़के सांसद पप्पू यादव

ड्यूटी पर से गायब अस्पताल उपाधीक्षक पर भी जमकर बरसे

दिल्ली से पूर्णिया जाने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कटिहार पहुंचने पर पप्पू यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से भी बातचीत की. इस दौरान काफी देर तक सदर अस्पताल में बिजली न रहने की वजह से पूरा अस्पताल अंधकार मय था. जिस पर सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल की इस व्यवस्था पर जमकर बरस पड़े. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस अंधकार में मरीजों का उपचार कैसे सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सांसद यादव ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पहल करनी है. उसे करते हुए सदर अस्पताल की बिजली व्यवस्था को पहले दुरुस्त करें. यदि ऐसा नहीं हो पा रहा है तो जरूरत होगी तो मैं स्वयं सदर अस्पताल को जो भी जनरेटर देने की आवश्यकता होगी. वह मेरे कोष द्वारा सदर अस्पताल कटिहार को दिया जायेगा. सांसद यादव ने सदर अस्पताल के डीएस को भी कई बिंदुओं पर घेरा और उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की डीएस का आए दिन शिकायत मिलता है कि वह अपने निजी अस्पताल में ज्यादा समय देती है. सदर अस्पताल में जब उन्हें मौजूद रहना चाहिए तो वह मौजूद नहीं रहती हैं. जिससे अस्पताल में आये मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. सांसद यादव ने कहा की अस्पताल उपाधीक्षक को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक अस्पताल में अपनी ड्यूटी देनी है जो नहीं हो रहा है. वह अपने निजी क्लीनिक में व्यस्त रहती है. निरीक्षण के दौरान डीएस के अस्पताल में नहीं मिलने से सांसद यादव उन पर जमकर बरसे उन्होंने सिविल सर्जन को इस और कार्रवाई करते हुए उन्हें नोटिस देने को कहा. सांसद यादव ने सिविल सर्जन को कहा कि सदर अस्पताल में कार्यरत जिन डॉक्टर का निजी क्लीनिक या अस्पताल है. उस पर विशेष रूप से ध्यान दें कि जब उनका ड्यूटी सदर अस्पताल में रहे तो संबंधित डॉक्टर अस्पताल में ही रहे ना कि अस्पताल छोड़कर अपने क्लीनिक या अपने अस्पताल में रहें. पप्पू यादव ने कहा कि हर हाल में कटिहार पूर्णिया के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी पहली प्राथमिकता हैं. पप्पू यादव ने रुपौली विधानसभा के उपचुनाव पर कहा कि मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस को जिसका समर्थन होगा वह उन्हीं के साथ है. मौके पर अरुण सिंह, नैयर मसूद खान, वकील दास, तौसीफ अख्तर, चंदन यादव, रवि यादव, दीपक चौहान, बुदुल सिंह, शैलेश दास, अनिल कुमार, इम्तियाज, कासिफ खान, रवि कर्ण, अब्दूल सकिम, अजय पोद्दार, अनिल साह, आजाद यादव आदि समर्थक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें