कटिहार. जिला मोहर्रम कमेटी की बैठक उपमेयर मंजूर खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहरी क्षेत्र के खलीफा व गण्यमान लोग शामिल हुए. जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष के त्याग पत्र देने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव भी मुख्य एजेंडा था. ध्वनि मत से सबों ने नौशाद को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. जिला मोहर्रम कमेटी ने सभी खलीफाओं से गुजारिश किया कि पिछले साल की तरह इस बार भी शहर में आपसी भाईचारे को बनाये रखने के लिए अच्छे तरह से मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाये. डिप्टी मेयर मंजूर खान ने कहा है कि कटिहार का जो इतिहास रहा है. आपसी भाईचारगी का उसे बरकरार रखते हुए हम लोगों को अच्छे तरीके से मोहर्रम का त्योहार मनाना है. त्योहार को हमारे मुस्लिम, हिंदू भाई भी बड़े उत्साह के साथ खेल को देखते हैं. उन्होंने कहा कि इमामबाड़ा पर मिट्टी के व्यवस्था व साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम की ओर से किया जायेगा. हाजी शाहबाज हसन ने अपने अपने वक्तव्य में कहां के हर मोहल्ले का अपना एक ड्रेस होना चाहिए. अपना वालंटियर खुद तैयार करें. अपने अखाड़े को खुद गाइड करें तो हमें प्रशासन से सहयोग लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हम लोगों को खुद प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. अल मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मुस्ताक आज़म ने कहा के हम हुसैनी हैं. हुसैनी बन के रहे हुसैनी दिखे ना के यह यजीदी के तरह काम करें. कोशिश करें की 9 और 10 मोहर्रम को रोज रखें इबादत करें और मोहर्रम का त्योहार भी धूमधाम से मनायें. इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष जाहिद, पूर्व वार्ड पार्षद खालिद, मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष मिस्टर राजीद खान, पूर्व वार्ड पार्षद अजीज, पूर्व अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी सज्जाद साहब, वार्ड पार्षद असद इकबाल ने भी अपनी बातों को रखा. मंच संचालन मोहर्रम कमेटी के सचिव सह वार्ड पार्षद इजहार आलम ने किया. दूसरी ओर इंटक जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने नौशाद के निर्विरोध चुनाव के लिए कटिहार जिला मोहर्रम कमेटी के प्रति दिल से भर व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है