कटिहार. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में पैक्स मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा आपत्ति की अवधि समाप्त होते ही जिले में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. जिले के 166 पैक्सों में पांच चरणों में निर्वाचन होना है. पांचों चरण के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा निर्वाचन प्राधिकार की ओर से कर दी गयी है. साथ ही मतदान केन्द्र का निर्धारण निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से कर दी गयी है. मतों की गिनती सभी प्रखंड मुख्यालय में होगी. प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रथम चरण के पैक्स निर्वाचन को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार यानी 11 नवंबर से शुरू होगी तथा इस चरण का मतदान 26 नवंबर को कराया जायेगा. जबकि अंतिम चरण का मतदान दिनांक 03-12-2024 को होगा. जिले के 266386 पैक्स के पूर्ण सदस्य एवं सह सदस्य द्वारा मतदान किया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति पैक्स के पूर्ण सदस्य होंगे. उन्हें ही किसी पद के लिए उम्मीदवार बनने और नामांकन का अधिकार होगा. जो व्यक्ति पैक्स के सह सदस्य होंगे. उन्हें किसी पद के लिए उम्मीवार बनने या नामांकन करने का अधिकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सह सदस्य वह व्यक्ति होते है. जिनके द्वारा समिति का शेयर नहीं खरीदा जाता है. सिर्फ सदस्यता शुल्क के रूप में एक रुपये की राशि जमा की जाती है. डीसीओ ने बताया कि प्रत्येक पैक्स में एक अध्यक्ष एवं 11 प्रबंधकारिणी के सदस्य के लिए मतदान होगा. प्रत्येक मतदाता को अध्यक्ष पद के लिए एक तथा प्रबंधकारिणी के सदस्यों के लिए कोटिवार निर्धारित संख्या के अनुसार वोट देने का अधिकार होगा. अध्यक्ष का पद अनारक्षित है. पर प्रबंध कार्यकारिणी में समान्य वर्ग के पांच पद, पिछड़ा वर्ग के लिए दो पद, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए दो पद एवं अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए निर्धारित दो पद निर्धारित है. जिसमें महिला के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण का प्रावधान सिर्फ महिलाओं के लिए है.
प्रथम चरण में 35 पैक्स के लिए होगा चुनाव
पहले चरण के लिए 26 नवंबर को मतदान
प्रथम चरण 26 नवंबर को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए 26 अक्तूबर को सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. सोमवार यानी 11 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्र 13 नवंबर तक दाखिल किया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच 14 से 16 नवंबर को होगा. अभ्यार्थी 19 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित की जायेगी. मतदान के तुरंत बाद 26 नवंबर को मतगणना शुरु की जायेगी या 27 नवंबर को मतगणना होगी. पहले चरण के तहत जिन पैक्सो में चुनाव कराया जायेगा. उनमें प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज, काठघर, केवाला, केहनिया, गौरीपुर, दक्षिणी लालगंज, धरहन, पथरवार, प्राणपुर, बरझल्ला, बस्तौल व सहजा, मनिहारी प्रखंड के उत्तरी काटाकोश, कुमारीपुर, फतेहनगर, बघार, बाघमारा व मनोहरपुर, मनसाही प्रखंड के कुरेठा, चितौरिया, फुलहरा, भेड़मारा, मरंगी, मोहनपुर व साहेबनगर तथा अमदाबाद प्रखंड के उत्तरी करिमुल्लापुर, किशनपुर, चोकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, पारदियारा, पूर्वी करिमुल्लापुर, बैदा, बैरिया, भवानीपुर खट्टी व लखनपुर पैक्स शामिल है.
कहते हैं डीसीओजिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार जिलान्तर्गत सभी 16 प्रखंड में 166 पैक्स का चुनाव पांच चरण में कराया जायेगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में प्रथम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानी 11 नवंबर से शुरू होगी तथा मतदान 26 नवंबर को कराया जायेगा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है