कटिहार. कटिहार रेलमंडल में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को रेल प्रशासन द्वारा एक कार्यक्रम स्वच्छता की और के तहत सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. जिसकी शुरुआत एडीआरएम मनोज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. जिसमे एडीआरएम मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी रेल अधिकारियों और रेल कर्मचारियों को स्वच्छ जागरूकता के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलायी गयी. जिसमे एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई की वे हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे. इस अवसर पर डीसीएम संगीता मीणा, सीएमएस प्रभारी डॉक्टर बी के चौधरी, डीएमएम पंकज वर्मा, डीएन गिरीश कुमार, एपीओ ललित कुमार, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर आईसी उमाशंकर सहित कई रेल अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग के रेल कर्मचारीगण मौजूद थे.
महात्मा गांधी की जयंती मनायी
कटिहार. शरीफगंज स्थित होलीफेथ अकैडमी के प्राचार्य जहांगीर के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. स्वच्छता अभियान जो एक पखवारे से विद्यालय द्वारा चलाया जा रहा था इसका समापन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभायी.
जन योजना अभियान के तहत विशेष ग्राम का हुआ आयोजन
हसनगंज. प्रखंड स्थित बलुआ पंचायत सरकार भावन प्रांगण में बुधवार को सक्षम पंचायत विकसित भारत के तहत जन योजना अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया कंदलाल मुर्मू ने किया. कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की ने किया. इस मौके पर में जिला वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक किशोर, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ति सुमन कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी स्नेह नंदिनी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आयुष भारद्वाज, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद कुमार, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की, पीरामल फाउंडेशन की टीम, स्वास्थ्य एएनम, आशा कार्यकर्तागण, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत कर्मी, प्रधानाध्यापक सहित स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.योजनाओं का किया लोकार्पण
कुरसेला. गोमती-बिंदा प्राथमिक विद्यालय देवीपुर मुसहरी में बुधवार को स्वच्छता मिशन के तहत योजनाओं के लोकार्पण किया गया. योजना कार्य का लोकार्पण जिला परियोजना पदाधिकारी इम्तियाज, कनीय अभियंता विवेक कुमार, समेली कनीय अभियंता विवेक कुमार, प्रधानाचार्य विभा कुमारी ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया. मौके पर सहायक शिक्षक मनोज कुमार, आलोक कुमार, प्रतिनियुक्त शिक्षिका रुबी कुमारी, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थी.
जन योजना अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन
समेली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मुरादपुर पंचायत सरकार भवन प्रांगण में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना पदाधिकारी निशांत पटेल, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, बीपीआरओ मो. हाशिम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार, बीसी पुजा कुमारी, पीरामल फाउंडेशन से अमित कुमार सहारा, आजाद सोहेल, मनीष कुमार सिंह अभिजीत कुमार आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता मुखिया अनीता देवी ने किया, मंच संचालन सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया.नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छता दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम
बारसोई. नगर पंचायत कार्यालय बारसोई में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तेलिया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात मुख्य पार्षद विमला देवी, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, एसडीओ दीक्षित श्वेतम, कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी अरुणिमा पूर्वे, वार्ड पार्षद आशा कुमारी साहा, मेघनाथ मंडल, धर्मेंद्र सिंह आदि ने सफाई कर्मी को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है