कटिहार. विभागीय दिशानिर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने विद्यालय के अनुश्रवण व निरीक्षण के लिए आदेश जारी किया है. आदेश में डीइओ ने रोस्टर भी जारी किया है. डीइओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की ओर से जिला के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का नियमित अनुश्रवण कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों के नियमित अनुश्रवण का मूल उद्देश्य यह है कि प्रत्येक सरकारी विद्यालय का संचालन निर्धारित मानक के अनुरूप हो रहा है अथवा नहीं. यदि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार की कमी अथवा कठिनाई है तो अनुश्रवण के माध्यम से उसे ठीक कराया जा सके. ताकि अध्ययनरत बच्चों के लिए विद्यालय में उचित शैक्षणिक वातारवरण का निर्माण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए पदाधिकारी व कर्मी को तीन माह के लिए रोस्टर तैयार कर इस आशय से संबंधित कार्यालय आदेश निर्गत करते हुए विद्यालयों का निरीक्षण व अनुश्रवण कार्य कराया गया है. इसमें शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, कर्मी के साथ-साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को भी नामित किया गया है. रोस्टर में नामित पदाधिकारी व कर्मी अपने नाम के सामने अंकित सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालयों का तीन माह के लिए नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण करने के लिए निर्देशित किया गया है. आदेश में कहा गया है कि प्रभावी अनुश्रवण के लिए आवश्यक है कि निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी आवंटित विद्यालय में पर्याप्त समय दें एवं विद्यालय का सम्पूर्णता में अवलोकन करें. इस क्रम में प्रधानाध्यापक व शिक्षक के साथ विद्यालय संचालन में आने वाली कठिनाईयों पर विमर्श कर समग्र रूप से विद्यालय को विकसित कराएं. ताकि उक्त विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार हो सके. निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मी अनुश्रवण के लिए आवंटित प्रत्येक विद्यालय का सप्ताह में कम से कम एक बार निरीक्षण व अनुश्रवण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे. अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में पायी गयी कमियों को ठीक कराने के लिए अनुश्रवणकर्त्ता जिम्मेवार होगे. आगामी सप्ताह के अनुश्रवण में विद्यालय में पायी गयी कमियों के सुधार की पुनः समीक्षा करेंगे. यदि कमी यथावत पायी जाती है तो कमी दूर होने तक अनवरत प्रयास करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है