कटिहार. कुरसेला थाना पुलिस ने नवाबगंज पूरब टोला में बुधवार को छापेमारी कर नवनिर्मित मकान से 58 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि कुरसेला थाना पुलिस को यह जानकारी मिली कि कुरसेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज पूरब टोला में बहरू मंडल अपने नवनिर्मित मकान से गांजा की अवैध बिक्री करता है. तत्पश्चात कांड की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी आरोपित तस्कर के घर में छापेमारी की. पुलिस की गतिविधि को भांप तस्कर खेत के रास्ते भागने लगा. यह देख पुलिस ने पीछा कर आरोपित को पकड़ लिया.
घर के कमरे से व दो वाहनों से 58 किलो गांजा किया बरामद
जब पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसके निशानदेही पर आरोपित के कमरे से 10 किलो गांजा एवं दो अलग-अलग वाहनों से 48 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कल 58 किलो गांजा बरामद कर उसके दोनों टाटा सूमो गोल्ड को जब्त कर लिया. इस समय हमारे अभियान में प्रिया रंजन कुमार, अंचल अधिकारी चमेली पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक विमलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक चेतन राय, संजीव पसवान, सिपाही मनोज कुमार सिपाही पिंटू कुमार पंडित शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है