कटिहार. कटिहार- मनिहारी मुख्य मार्ग के शरीफगंज में सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम स्कूटी सवार की मौत हो गयी. जबकि स्कूटी पर सवार उसका मालिक घटनास्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महबूब आलम पिता गयासुद्दीन आलू प्याज का थोक कारोबारी है. वह अपने स्टाफ रहमत के साथ स्कूटी से दुकान की ओर जा रहा था. इसी दौरान रहमत स्कूटी से गिर गया और उसके सर पर गंभीर चोटें लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अलीपुरद्वार का मूल निवासी था. उसका ससुराल कटिहार शरीफगंज है तथा मृतक शरीफगंज में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. जानकारी मिलते ही साला सदर अस्पताल पहुंचा तथा अपने जीजा की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित हो उठा और स्थानीय लोगों के सहयोग से कटिहार -मनिहारी मुख्य मार्ग पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटाया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग तथा उसके मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि स्कूटी से गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल हो रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक को कर बेटी व दो बेटा है. पत्नी वह बच्चों का भरण पोषण अब कैसे होगा यह सोचकर परिजन परेशान हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है