15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप व ट्रैक्टर में टक्कर, कटिहार के एक व्यक्ति की मौत, दूसरा जख्मी रेफर

झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच-31 पर हुआ हादसा, दोनों वाहन जब्त

बिहपुर/कटिहार. झंडापुर थाना क्षेत्र झंडापुर एनएच-31 टीवीएस शोरूम के समीप शनिवार अल सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बांस लदे मिनी ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. हादसे में मिनी ट्रैक्टर पर सवार चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची झंडापुर थाना पुलिस ने दोनों घायलों को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इलाज के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी, ट्रैक्टर मालिक गंभीर रूप से जख्मी है. मृतक कटिहार जिला कुरसेला थाना क्षेत्र के मलिनिया गांव वार्ड चार का हीरालाल मंडल (78) पिता स्व मंगल मंडल है. जख्मी कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र इंदिरा ग्राम के अवधेश मंडल को बेहतर इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. हीरालाल मंडल और अवधेश मंडल सुबह तीन बजे कुरसेला के सितारा ढाबा के समीप ट्रैक्टर पर बांस लोड कर खगड़िया जिला के गोगरी जाने के लिए निकला था. झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच 31 टीवीएस शोरूम के समीप दुर्घटना हो गयी. ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. ट्रैक्टर पर लदा बांस सड़क पर बिखर गया. फूल लदे पिकअप का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. झंड़ापुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. शव को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. झंडापुर थाना पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा कि जख्मी को मायागंज रेफर किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. दोनों वाहन जब्त है. फरार पिकअप चालक का पता किया जा रहा है. जांचोपरांत पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें