कटिहार. दलन पूरब पंचायत के मोंगरा के समीप एफपीओ द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जलाकर राज्य को-ऑर्डिनेटर प्रदान के संतोष मंडल, दलन पूरब पंचायत के मुखिया नईमूल हक, सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता एफपीओ के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रणव कुमार ने की. मुख्य अतिथि केविक के वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी, प्रदान के राज्य को-ऑर्डिनेटर संतोष मंडल मौजूद रहे. इस दौरान पिछले एक वर्ष का लेखाजोखा भी प्रस्तुत किया गया. साथ ही आने वाले समय में मक्के की सीजन में किसानों को दोगुना लाभ दिलाने पर विचार विमर्श किया गया. जबकि सर्वसम्मति से पुराने दो निदेशक मंडल के जगह दो को जगह दिलाया गया. निदेशक मंडल के रूप में आरती कुमारी और उफजेल खातून का चयन किया गया. एक मोंगरा व दूसरा सिरसा की हैं. राज्य को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की सहायता से कटिहार प्रखंड में अभी तक चार पॉली हाउस लग चुका है और लगना है. एफपीओ से जुड़ने को लेकर लोगो से अपील की. इसके लाभ नुकसान से भी अवगत कराया गया. जुड़ने पर किसानों को बहुत सारी सुविधा मुहैया होती है. जिसमें खाद, दवा, फसल बेचने की परेशानी में मदद, पॉली हाउस, वर्मी बेड बनवाना, महिलाओं को खेती सह पशु की देखभाल कैसे करें ताकि किसान को नुकसान न हो. इसके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था को बताया. डॉ प्रणव कुमार, सीईओ की अध्यक्षता में किसान साथी प्रोड्यूसर कंपनी के लगभग 500 महिला किसान शेयर होल्डर ने भाग लिया. इस मौके पर प्रदान मैनेजर अभिषेक, लेखापाल विकास कुमार, सोशल मोबलाइजर गुलजार, पुराने निदेशक माला कुमारी, रीना देवी, रेहाना खातून, माला कुमारी, खुशबू कुमारी समेत सभी पंचायत की किसान महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है