कटिहार. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की शिड्यूल में आंशिक संशोधन किया गया है. अब यह परीक्षा की 18 से 26 सितंबर तक होगी. निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेंद्र सिंह ने शनिवार को इस आशय से संबंधित संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान को लिखे पत्र ने कहा है कि पूर्व में घोषित पहली से आठवीं कक्षा के अर्ध वार्षिक मूल्यांकन में आंशिक संशोधन किया गया है. अर्धवार्षिक मूल्यांकन के लिए जारी नया आदेश के अनुसार 18 से 26 तक अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगी. दोनों पालियों में परीक्षा ली जायेगी. पहली पहली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक होगी. जबकि दूसरी पाली 1:00 बजे अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक होगी. नये दिशानिर्देश में कहा गया है कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित होगी. वही छात्र – छात्रा उक्त तिथि एवं पाली में विद्यालय में परीक्षा देने के लिए उपस्थित होंगे. शेष छात्र-छात्राएं आगामी परीक्षा की तैयारी अपने घर पर रहकर करेंगे.साथ ही इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाय कि निर्धारित तिथि एवं पाली में परीक्षा देने के लिए एक बेंच पर केवल दो छात्र- छात्रा बैठकर परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा की अवधि में पीएम पोषण योजना अर्न्तगत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर के बीपीएमयू के सदस्यों से परीक्षा का अनुश्रवण करायेंगे. 18 को होगी पर्यावरण अध्ययन व विज्ञान का मूल्यांकन परीक्षा के प्रथम दिन यानी 18 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए विज्ञान विषय का मूल्यांकन होगा. उसके अगले दिन 19 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए संस्कृत विषय का मूल्यांकन होगा. इसी तरह 20 सितंबर को प्रथम पाली में मकतब व मदरसा को छोड़कर सभी विद्यालयों के पहली व दूसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए भाषा (हिंदी व उर्दू) की मौखिक परीक्षा ली जायेगी. इसी दिन दूसरी पाली में मकतब व मदरसा को छोड़कर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन कराया जायेगा. जबकि 21 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए भाषा (हिंदी-उर्दू) की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए इसी विषय का मूल्यांकन होगा. इसी तरह 22 सितंबर को प्रथम पाली में मकतब व मदरसा के कक्षा एक व दो के छात्र-छात्राओं का भाषा हिंदी व उर्दू की मौखिक परीक्षा होगी. जबकि द्वितीय पाली में मकतब व मदरसा के छात्र-छात्राओं का सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन कराया जायेगा. जबकि 23 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए अंग्रेजी विषय की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए भी अंग्रेजी विषय का मूल्यांकन होगा. इसी तरह 24 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए गणित विषय की मूल्यांकन होगी. जबकि दूसरी पाली में छह से आठ के लिए भी गणित विषय का मूल्यांकन होगा. नये शिड्यूल के मुताबिक 25 सितंबर को प्रथम पाली में कक्षा एक व दो के छात्र छात्राओं के लिए अंग्रेजी विषय तथा 26 सितंबर को प्रथम पाली में गणित विषय के लिए मौखिक परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है