कटिहार. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी दिशानिर्देश के आलोक में पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के तहत सोमवार से जिले के चार प्रखंडों के 35 पैक्सों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संबंधित प्रखंड मुख्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. नामांकन पत्र बुधवार तक दाखिल किया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच 14 से 16 नवंबर को होगा. अभ्यार्थी 19 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित की जायेगी. जबकि 26 नवंबर को मतदान कराया जायेगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरु की जायेगी या 27 नवंबर को मतगणना होगी. प्रथम चरण में जिले के 35 पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा. इसमें प्राणपुर प्रखंड के 12, मनिहारी प्रखंड के छह, मनसाही प्रखंड के सात एवं अमदाबाद प्रखंड के 10 पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा. पहले चरण के तहत जिन पैक्सो में चुनाव कराया जायेगा. उनमें प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज, काठघर, केवाला, केहनिया, गौरीपुर, दक्षिणी लालगंज, धरहन, पथरवार, प्राणपुर, बरझल्ला, बस्तौल व सहजा, मनिहारी प्रखंड के उत्तरी काटाकोश, कुमारीपुर, फतेहनगर, बघार, बाघमारा व मनोहरपुर, मनसाही प्रखंड के कुरेठा, चितौरिया, फुलहरा, भेड़मारा, मरंगी, मोहनपुर व साहेबनगर तथा अमदाबाद प्रखंड के उत्तरी करिमुल्लापुर, किशनपुर, चोकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, पारदियारा, पूर्वी करिमुल्लापुर, बैदा, बैरिया, भवानीपुर खट्टी व लखनपुर पैक्स शामिल है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के तहत चार प्रखंड के 34 पैक्स चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया है. दूसरे चरण के तहत 27 नवंबर को बरारी प्रखंड के 16, कुरसेला प्रखंड के पांच, समेली प्रखंड के चार व फलका प्रखंड के नौ पैक्स के लिए चुनाव कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में कटिहार जिले में कुल 166 पैक्सों का चुनाव पांच चरणों में कराया जायेगा.
दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को मतदान
दूसरा चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा. इस चरण में बरारी प्रखंड के उतरी भंडारतल, कांतनगर, जगदीशपुर, दक्षिण भंडारतल, दुर्गापुर, पश्चिमी बारीनगर, पूर्वी बारीनगर, बरेटा, बैसा गोविन्दपुर, मोहना चांदपुर, रौनिया, लक्ष्मीपुर, शिशिया, सिक्कट, सुखासन व सुजापुर, कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर, जरलाही, दक्षिणी मुरादपुर, पूर्वी मुरादपुर व शाहपुर धर्मी, समेली प्रखंड के पश्चिमी चांदपुर, पूर्वी चांदपुर, मलहरिया व मुरादपुर एवं फलका प्रखंड के गोबिंदपुर, पीरमोकाम, भंगहा, भरसिया, मघेली, शब्दा, सालेहपुर, सौहथा दक्षिण व हथवाड़ा पैक्स के लिए मतदान कराया जायेगा. इसके लिए 28 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन किया गया है. नामांकन पत्र बुधवार से 16 नवंबर तक दाखिल किया जायेगा. जबकि 17 एवं 18 को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. जबकि 20 नवंबर तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे तथा इसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित की जायेगी. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जायेगी अथवा 28 नवंबर को मतगणना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है