28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में नवरात्र के दौरान यात्रियों को मिलेगी शुद्ध शाकाहारी व विशेष थाली

ई कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 के जरिए कर सकते हैं ऑर्डर

कटिहार. कटिहार रेल मंडल में नवरात्रि में ट्रेनों में शुद्ध शाकाहारी भोजन व नवरात्री किये यात्रियों को फल की सुविधा आइआरसीटीसी के माध्यम से मिलेगी. बताते चले की दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु सफर करते हैं. ऐसे में उनके बीच सबसे बड़ी समस्या भोजन की रहती है. भारतीय रेलवे उन यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन के साथ-साथ फलहार की भी व्यवस्था सभी मुख्य स्टेशन एवं पैंट्री कार में करने जा रही है. कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर एवं ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिल सके इसकी व्यवस्था की तैयारी में आईआरसीटीसी जुट गयी है. नवरात्री के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले व्रतियों का ध्यान रखते हुए आईआरसीटीसी ने उनके लिए खास नवरात्री मेन्यू जारी करने की दिशा में पहल की है. बता दें कि ट्रेनों में व्रतियों को दिए जाने वाले भोजन में विशेष ध्यान रखा जायेगा. नवरात्र के दौरान ट्रेन एवं आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित भोजनालय में शुद्ध शाकाहारी भोजन पड़ोसा जायेगा तथा फलहारी के लिए फल भी उपलब्ध रहेगा.ई कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 के जरिए यात्री ऑर्डर कर सकते हैं.

कहते हैं डीआरएम

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर स्टेटिक यूनिट के अलावा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट वाले सभी स्टॉल पर नवरात्रि के मौके पर यात्रियों के लिए निर्धारित मूल्य पर व्रत से संबंधित फल जूस दूध पीने का पानी, खाद्य पदार्थ इत्यादि रखने का दिशा निर्देशित किया गया है. अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो ऑनलाइन आप अपने लिए व्रत या उससे जुड़े खाने की मांग कर सकते हैं इसके लिए पैसेंजर को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और सात्विक थाली उनके सीट पर मुहैया हो जायेगी. खाने की थाली, फल,जूस, दूध और पीने का पानी यह सभी पैसेंजर को ऑर्डर पर भी उपलब्ध हो जायेगा.सुरेंद्र कुमार, डीआरएम, कटिहार रेल मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें