बरारी इन दिनों कंपकपाती ठंड प पछिया तेज हवा के कारण क्षेत्र में ठिठुरन भरी ठंड में लोग काफी परेशान है. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कंपकपाती ठंड में बुजुर्गों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्हें इस ठंड से बचे रहने को परिवार के लोग घरों में उपलब्ध व्यवस्था से सुरक्षा दे रहे हैं. ठंड के कारण स्टेशन, बस पड़ाव, चौक-चौराहा सहित बाजार में भी लोगों का आना कम हो गया है. लोग घरों में दुबके हैं. जबकि सरकारी एवं गैरसरकारी कर्मी, किसान, मजदूर सभी अपने कामों में ठंड की परवाह किये बगैर काम पर बने रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है