एकरारनामा के अनुसार एजेंसी नहीं करा रही साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर व चूना का नहीं हो रहा छिड़काव, हर माह सफाई के मद में 79.90 लाख निगम कर रहा खर्च, कटिहार. नगर निगम के 45 वार्डों में तीस वार्डों की साफ-सफाई ऐजेंसी करा रही है. इसके लिए निगम की ओर से हर माह 79.90 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. शेष वार्डों की साफ- सफाई निगम की ओर से की जाती है. कुल मिलाकर करीब एक करोड़ से अधिक राशि केवल साफ-सफाई के मद में खर्च किये जा रहे हैं. हालांकि निगम के हिस्से में आने वाले वार्डों के मुख्य चौक चौराहों से लेकर गलियों में साफ-सफाई नियमित हो रही है. लेकिन एजेंसी की ओर से मानकों को ताक पर रखकर सफाई करने से लोग परेशान हैं. तय एकरारनामा में सफाई व कूड़ा कचरा उठाव के बाद ब्लीचिंग पाउडर व चूना छिड़काव का प्रावधान है. लेकिन शहर में बनायी गयी अस्थायी डम्पिंग प्वाइंट पर हमेशा मक्खियों भिनभिनाती रहती है कचरे की दुर्गंध से लोगों को आवागमन करना मुश्किल हो रहा है. खासकर पश्चिमी उत्तरी वार्ड में जगह-जगह बनाये गये अस्थायी डम्पिंग प्वाइंट की हालत सबसे खराब है. कई जगहों पर एक सप्ताह बाद कचरा का उठाव किया जाता है. उसके बाद डंपिंग प्वाइंट की दुर्गंध से लोग परेशान हाते हैं. वार्ड नम्बर एक और दो में पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और कई तरह के संस्थाएं होने के कारण बाहर-बाहर से छात्र-छात्राएं नामांकन लेकर पढाई कर रहे हैं. सड़क के किनारे अस्थायी डम्पिंग स्थल से कूड़ा कचरा उठाव के बाद ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव नहीं होने के कारण नाक बंद कर आवागमन को विवश हो रहे हैं. वार्ड तीस की सड़कों पर भरा रहता है कूड़ा-कचरा वार्ड 30 में न्यू मार्केट सब्जी, फल के आढ़त के साथ खुदरा विक्रेताओं की दुकानें हैं. इस वार्ड से निगम को अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है. इसके बाद भी इस सड़क पर हर हमेशा कूड़ा कचरे के ढेर से लोग परेशान हैं. पार्षद नितेश सिंह निक्कू का कहना है कि न्यू मार्केट में जमा कूड़ा कचरे को तीन बार ट्रैक्टर से उठाव किया जाता है. इसके बाद भी जहां तहां कूड़ा कचरा इस वार्ड की खूबसूरती पर बट्टा लग रहा है. उन्होंने आमजनों व फल, सब्जी दुकानदारों से अपील किया कि कूड़ा कचरे को डस्टबिन में डालने से कचरे का उठाव करने में सहूलियत होगी. सड़क पर कूड़ा नहीं लगने से लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं. कहते हैं नगर आयुक्त पूर्व की अपेक्षा निगम की वार्ड व सड़कों पर कूड़ा कचरा नहीं दिख रहा है. नियमित कूड़ा कचरे की उठाव किया जा रहा है. विभिन्न वार्डों में बने अस्थायी डम्पिंग स्थल से हर दूसरे दिन कूड़ा कचरा उठाव का निर्देश है. साथ ही उक्त जगह पर उठ रहे सड़ांध की दुर्गध से लोगों को निजात मिले इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर व चूना छिड़काव करने का आदेश एजेंसी को दिया गया है. अगर इस तरह नहीं किया जा रहा है तो उनके साथ तय एकरानामे की राशि की कटौती का भी प्रावधान है. कुमार मंगलम, आयुक्त, नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है