आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के सिकटिया गांव में नवविवाहित गर्भवती महिला की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया है. मृतिका के परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व महिला का प्रेम विवाह हुआ था. कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक रहा. पर ससुराल वालों की ओर से तीन लाख रुपए दहेज की मांग की जाने लगी. मृतिका के माइके वाले काफी गरीब परिवार से रहने के कारण किसी तरह से 50 हजार रुपए जुटा कर लड़के वालों को दिया. बावजूद इसके ससुराल वाले महिला को लगातार प्रताड़ित करते रहे. गुरुवार का पति सफेद आलम सहित ससुराल वालों ने गर्भवती महिला रोजी खातून को लाठी डंडा से काफी पिटाई कर दी. स्थिति की नजाकत को देखते हुए शुक्रवार के दिन सुबह को मरणासन्न स्थिति में पति सफेद आलम ने कटिहार के किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराने ले जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही रोजी खातून ने दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक घटना को लेकर गांव में सन्नाटा छा गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. हालांकि मृतका ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किए जाने पर आजमनगर थाना में मामला भी दर्ज कराया था. पर इसका कोई असर ससुराल वालों पर नहीं हुआ और रोजी खातून लगातार प्रताड़ना का शिकार होती रही. समाज सेवक उबैद आलम ने पुलिस पर लापरवाही बरतने तथा कोई कार्रवाई नहीं करने पर ससुराल वालों के द्वारा रोजी खातून की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है. आजमनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक आजमनगर थाना में मामला दर्ज नहीं किया जा सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है