कटिहार. भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आगामी 26 अगस्त को यदुवंशी सेना की ओर से भव्य शोभा यात्रा सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा से निकाला जायेगा. जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए हृदयगंज के समीप स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर परिसर में समाप्त होगी. इसी को लेकर शनिवार को एक निजी भवन में यदुवंशी सेना की एक बैठक शेखर यादव की अध्यक्षता में की गयी. इस बैठक में भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान यदुवंशी सेना से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार की सुबह 10:00 बजे हवाई अड्डा से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. जो विभिन्न चौक-चौराहा का भ्रमण करते हुए हृदयगंज पहुंचेगी. जहां भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर परिसर में शोभायात्रा का समापन किया जायेगा. मौके पर धनंजय कुमार यादव, राजा यादव, विनोद कुमार यादव, सुभाष कुमार यादव, रवि यादव, सुनील कुमार यादव, रतन यादव, हर्ष यादव, पीयूष यादव, कृष्णा यादव, आकाश यादव, गोलू यदुवंशी, ओम प्रकाश यादव, कुंदन यादव, अमित यादव, रोशन यादव, संदीप कुमार, राकेश कुमार, पिंटू कुमार, छोटू यादव सहित यदुवंशी सेना से जुड़े कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है