कटिहार. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे पर कवच के क्रियान्वयन के लिए कटिहार रेल मंडल के मालदा टाउन से डिब्रूगढ़ तक लगभग 1966 किमी लंबे मार्ग की पहचान की गयी है. 2024-25 में रेलवे ने 30,000 आरकेएम से अधिक मार्ग पर कवच प्रणाली के स्थापना कार्य को मंजूरी दी है. इनमें से 14,375 के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी है. रेलवे ने 2025-26 में अतिरिक्त 17,000 आरकेएम और 2026-28 में 30,000 आरकेएम के लिए बोलियां आमंत्रित करने की भी योजना बनायी है. 10 हजार इंजनों व 14,375 रूट किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों पर अत्याधुनिक कवच लगेगा
रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कवच 4.0 की शुरुआत करके रेल यात्रियों के लिए रेल यात्रा को और भी अधिक सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कदम देश के रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने और उसके संरक्षा उपायों को बढ़ावा देने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है.
कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी एनएफ रेलवेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है